फरियादी के रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर, फरियादी को बुला कर, अपने दो दोस्तों के साथ दिया था वारदात को अंजाम खुडैल क्षेत्र में पिस्टल आढ़ाकर रुपए छीनने के मामले का पर्दाफाश, दो आरोपी पुलिस थाना खुडैल की गिरफ्त में
वीओ – थाना खुडैल पर फरियादी वैभव पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे निवासी जबलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसके रिश्तेदार अनिमेष शर्मा ने उसे प्रापर्टी। दिलाने के लिये बुलाया था और वह उसे ग्राम जामनिया में ले गया और वहां पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर, मेरे सिर पर पिस्टल अड़ाकर उससे ₹93,000 छीन लिए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस थाना खुडैल द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खुडैल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के आरोपी अनिमेष शर्मा एवं उसके साथी अरविंद द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं पिस्टल को भी जप्त किया गया है। घटना में एक अन्य आरोपी मनीष फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बाईट- राजेश दंडोतिया क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी