इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए ब्रांडेड कंपनी की पन्नियों में खोपरा बुरा भरकर सस्ते दामो में बेचने वाले पिता उसके दो पुत्र को गिरफ्तार किया है आरोपीयो के कब्जे से बड़ी मात्रा में खोपरा बुरा जप्त हुआ है वहीं पुलिस ब्रांडेड कंपनियों की पन्नी कहां से आरोपी लाते थे इस बिंदु पर जांच कर रही है
वीओ
लंबे समय से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कंपनी संचालित कर उसमें खोपरा बुरा का उत्पात कर सस्ते दामों पर बेचने का कारोबार आरोपियों द्वारा किया जा रहा था जहां इंदौर क्राइम ब्रांच को तिरुमाला कंपनी द्वारा या शिकायत की गई थी जो उनके नाम का कोई उपयोग कर बाजार में कारोबार कर रहा है क्राइम ने जांच पूरी कर कोतवाली पुलिस के साथ सियागंज के गोडाउन पर कार्रवाई की थी जहा से बड़ी मात्रा में खोपरा पूरा का माल जप्त हुआ है वहीं आरोपी पिता अपने दो पुत्रों के साथ नकली खोपरा बुरा कंपनी संचालित कर कारोबार कर रहा था पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है
बाईट। जांच अधिकारी