शहर में केवल सड़कें ही नहीं, सरकारी विभाग भी जल जमाव की स्थिति का सामना करते नजर आए। मूसलाधार बारिश से इंदौर रीगल तिराहे स्थित डीआईजी आफिस भी बच नहीं पाया। यहां इतना पानी भर गया कि अफसरों को भी घूटने भर पानी से गुजरकर अपने विभाग के आफिस तक जाना पड़ा। इस दौरान इंदौर डीआइजी हरिनारायण चारी मिश्र शहर में हुई भारी बारिश के चलते कॉलोनी में जाकर वहां की इस्थिती का जायजा ले रहे थे।
विओ:- डीआइजी के अनुसार लगातार रमन कार स्थिति का जायजा लिया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ की टीम व्यवस्था में लगी हुई है जहां अधिक जमाव की स्थिति है वहां पुलिस व्यवस्था संभाले हुए है।
बाइट:- हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी