इंदौर काउंटी वॉक झलारिया में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राहुल मदान की रिपोर्ट पर आरोपित फरहान को गिरफ्तार किया है आरोपित ने 20 लाख रुपये की मांग कर जान से मारने की धमकी दी थी आरोप है कि उसने व्यवसायी को डराने के लिए दो बार कार पर पथराव भी किया व्यवसायी राहुल मदान कुछ दिनों पूर्व ही विदेश से आए हैं
वीओ
वही शुक्रवार रात उन्होंने एमआइजी थाना में फरहान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई मदान ने कहा कि आरोपित ने 14 अगस्त को दो वार कॉल किया और कहा कि मुझे 20 लाख रुपये चाहिए वरना मरने के लिए तैयार रहो मदान के मुताबिक , 4 अगस्त को आरोपित एलआइजी लिंक रोड पर चलती कार पर पथराव कर भाग गया था इसके वाद 13 अगस्त को खजराना मस्जिद के पास कार का पीछा किया पुलिस ने देर रात मोवाइल टावर लोकेशन के आधार पर फरहान को पकड़ लिया पूछताछ में – उसने बताया कि उसे राहुल के पिता सुरेश मदान सेरुपयेलेनेथे वह उनकेप्लॉट की चौकीदारी करता था पिता की मौत के बाद राहुल ने रुपये देने से मना कर दिया
बाईट नितिन पटेल एमआईजी