- कोरोना महामारी के चलते इस बार छोटी गणेश प्रतिमाओं की मांग ज्यादा, केवल घरों-दुकानों में ही होगी स्थापना
- फाइन आर्ट के दो छात्रों ने बनाई प्रतिमा, गणपति को लेकर डीआईजी ऑफिस और निगम दफ्तर पहुंचे छात्रा

शहर के ललित कला के फाइन आर्ट के छात्र मोक्ष बेचैन और अभिषेक वर्मा ने इन प्रतिमाओं को आकार दिया है। छात्रों ने बताया कि काेरोना काल में निगम और पुलिस ने बहुत मेहनत की है। उन्हीं के सम्मान में ये गणेश प्रतिमा बनाकर उन्हें भेंट की है। एडिशनल एसपी मोनिका पाठक सोनी को जहां वर्दी पहने हुए भगवान गणेश दिए गए हैं। वहीं, नगर आयुक्त प्रतिभा पाल को सफाई करते हुए गणेश भेंट किए गए। इन्होंने बताया कि हमने डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी और रामजी के रूप में गणेश प्रतिमा बनाई है।