छोटी ग्वालटोली पुलिस ने मंदिर में बम की झूठी अफवाह फैलाने वाले एक आरोपी की 7 साल बाद पकड़ा है । आरोपी ने 2013 में बिजासन माता मंदिर में बम होने की झूठी खबर फैलाई थी ओर जमानत के बाद से लगातार फरार था ।
वीओ – मामला 2013 का है । सुरेश पिता कैलाश ने पुलिस को सूचना दी थी बिजासन माता मंदिर में बम है । सूचना पर पुलिस ओर बम स्काट मौके पर पहुँचा ओर जांच पड़ताल के बाद पाया कि सूचना गलत थी । पुलिस ने तब मोबाइल नबर के आधार पर सुरेश को पकड़ा था । लेकिन न्यायालय से जमानत के बाद फिर फरार था । जिसे छोटी ग्वालटोली पुलिस ने पकड़ा है ।
बाईट -संजय शुक्ला टीआई
वीओ अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है । पिछले सात सालों तक जिन लोगो ने उसकी मदद की थी जल्द पुलिस उन पर भी कार्यवाई कर सकती है । बम अफवाह फैलाने वाला आरोपी पकड़ाया सात साल से था फरार बिजासन मंदिर के लिए फैलाई थी अफवाह