आने वाले दिनों में इंदौर शहर में त्योहारों का माहौल रहेगा हालांकि कोरोना संक्रमण के असर को देखते हुए किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन नहीं होंगे इसको लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजकों से एवं धर्म गुरुओं से चर्चा कर सहमति ली है। इंदौर डीआईजी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है किसी भी तरह का जुलूस धार्मिक आयोजन बड़े स्तर पर नहीं हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए इसके साथ ही धर्मगुरुओं से भी चर्चा कर वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई है। हालांकि त्यौहार को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल शहर में तैनात किया जाएगा।
बाइट:- हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी