मुरैना जिले के कैलारस नगर क्षेत्र के नेपरी गांव से दस जुआरियों को पकड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसपी के निर्देश अनुसार मुरैना जिले के कैलारस नगर में जुए पर अंकुश लगाने लगातार निर्देश दिए जा रहे थे इसी क्रम में थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर को कई दिनों से सूचना मिलरही थी मुखबिर की सूचना मिली नेपरी गांव में ईटो की चिमनी के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थाने का स्टाफ़ सहित मौके पर पहुंचे तो दस व्यक्तिओ को जुआ खेलते रगे हतो पकड़ा पुलिस द्वारा सभी जुआरीओ को थाना लाया गया पूछताछ के दौरान जिनके पास से 51740 रुपए नगदी और ताश की गड्डी या आठ मोबाइल जप्त किए गए हैं साथ ही सभी के खिलाफ मामला दर्ज की या गया है ।।
वाइट।। थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर कैलारस।।