पुलिस को बदमाश बरगला रहा, हाथ पर नाथ गुदा होने से पारदी गैंग का होने की शंका, बाइक से आया था बदमाश
खुद को पीथमपुर का व्यापारी बताकर एक बदमाश ने सराफा पहुंचकर ज्वेलर्स की आंख में मिर्ची झोंकी। फिर उसके हाथ से सोने के जेवरों से भरा डिब्बा लूटा। हालांकि व्यापारी ने तभी शोर मचा दिया औऱ आरोपी को पकड़ लिया गया। बदमाश पुलिस को बरगला रहा है। अपना पता औऱ जानकारी पुलिस को बार-बार बदलकर दे रहा है। उसके बताए पतों की पुष्टि करवाई जा रही है।
सराफा टीआई अमृता सोलंकी के अनुसार शुभ गोल्ड दुकान से संचालक नवीन के साथ लूट की वारदात हुई है। आरोपी खुद को आनंद सोनी बता रहा है। नवीन सोनी ने बताया कि गुरुवार देर शाम को उनकी दुकान पर आरोपी पहुंचा। खुद को पीथमपुर का ज्वेलर बताया। बोला कि उसने नया धंधा डाला है। उसे जेवर चाहिए। बाद में जितना भी माल लगेगा वह ऑर्डर कर देता। उसने व्यापारी को अपना विजिटिंग कार्ड दिया। फिर व्यापारी को झांसे में लेकर उसके यहां के जेवर देखने लगा।
व्यापारी नवीन जेवर दिखाने लगा तो बदमाश ने बैग में से मिर्ची निकाली। नवीन के मुंह पर मिर्ची झोंककर उसके हाथ से डिब्बा लूट कर भागने लगा। तभी व्यापारी चिल्लाया। शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदार भी आ गए। व्यापारी ने भी हिम्मत करके उसे पकड़ा। जब आऱोप को थाने लाए तो पहले बरगलाने लगा। बोला कि हमारा तो लेनदेन का विवाद है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में लूट का खुलासा हुआ। अभी आऱोपी कई बार अपने नाम और पते बदल रहा है। पुलिस को शंका है कि वह पारदी गैंग का सदस्य है।