इंदौर सुपर कॉरिडोर पर यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागज मांगने पर चालक सहित साथी हुआ फरार गाड़ी की तलासी लेने पर 17 पेटी अवैध शराब दिखने पर एरोड्रम पुलिस को दी सूचना । सूचना मिलते ही एरोड्रम पुलिस ने मोके पर पहुच कर की 17 पेटी अवैध शराब जब्त।
वीओ
इंदौर सुपर कॉरिडोर पर यातायात पश्चिम क्षेत्र की चेकिंग के दौरान एक ओमनी वेन को रोक कर गाड़ी के दस्तावेज जांचने को कहा तब चालक व उसका साथी गाड़ी से उतर कर भाग निकले तब चेकिंग कर रहे एस आई ने तुरंत संबंधित थाने को खबर की जैसे ही एरोड्रम थाने का बल वहाँ पहुँचा तो गाड़ी की तलासी ली गई तलासी लेने पर सीट को उठाकर देखा गया जिसमें 17 पेटी अवैध शराब रखी हुई पाई गई पुलिस ने गाड़ी जब्त कर थाने लेकर आई व कार्यवाही कर जांच शुरू की।
बाइट : कल्पना चौहान ( एस आई एरोड्रम )