मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर गत पति पत्नी के विबाद में 5 साल की नाबालिग़ बच्ची की मौके पर मौत के घाट उतार मामला आज सुबह बक्त की घटना ,हसिये से बच्ची को काटा ,मामला कैलारस थाना क्षेत्र के भिलसैया की घटना ..
कैलारस थाना के अंतर गत ग्राम पंचायत भिलसैया में पति पत्नी के विवाद में अपनी 5 साल की वेटी को मौत के गाट उतारा बताया गया है कि पति पत्नी में आए दिन आपस मे विबाद हुआ करता था जिसमें बताया गया है कि 6 दिन पहले ही जुआ में एक लाख 70 हजार रूपये जुए में हार गया था बच्ची की अम्मा ने बताया कि गजेंद्र यादव दुलेनी गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां बिलसैयां में रहता यही खेती बाड़ी लेली थी लेकिन यहाँ आकर जुए की लत लग गई रोज झगड़ा करते आज लड़की को मार डाला बच्ची की आम्मा गुड्डी यादव ने थाने आकर बताया चार दिन पहले ही मेरी गर्दन मसक दी जुए के कारण आए दिन विवाद हो रहा था लेकर आज सुबह ही विवाद हुआ जिसने सुबह 8 बजे की घटना मृतिका लक्ष्मी उर्फ,प्रियांशी,पुत्री गजेन्द्र यादव निवाशी भिलस्या उम्र 5 वर्ष पिता ने हैसिया फेक कर मारा हसिया जो पीठ के पास गर्दन में लगा मौके पर मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुची घटनास्थल का निरीक्षण किया पति पत्नी को दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया बॉडी का पुलिस ने पी एम कराया पुलिस द्वारा जांच की जारही ।।
मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर गत पति पत्नी के विबाद में 5 साल की नाबालिग़ बच्ची की मौके पर मौत के घाट उतार मामला आज सुबह बक्त की घटना ,हसिये से बच्ची को काटा ,मामला कैलारस थाना क्षेत्र के भिलसैया की घटना ..
कैलारस थाना के अंतर गत ग्राम पंचायत भिलसैया में पति पत्नी के विवाद में अपनी 5 साल की वेटी को मौत के गाट उतारा बताया गया है कि पति पत्नी में आए दिन आपस मे विबाद हुआ करता था जिसमें बताया गया है कि 6 दिन पहले ही जुआ में एक लाख 70 हजार रूपये जुए में हार गया था बच्ची की अम्मा ने बताया कि गजेंद्र यादव दुलेनी गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां बिलसैयां में रहता यही खेती बाड़ी लेली थी लेकिन यहाँ आकर जुए की लत लग गई रोज झगड़ा करते आज लड़की को मार डाला बच्ची की आम्मा गुड्डी यादव ने थाने आकर बताया चार दिन पहले ही मेरी गर्दन मसक दी जुए के कारण आए दिन विवाद हो रहा था लेकर आज सुबह ही विवाद हुआ जिसने सुबह 8 बजे की घटना मृतिका लक्ष्मी उर्फ,प्रियांशी,पुत्री गजेन्द्र यादव निवाशी भिलस्या उम्र 5 वर्ष पिता ने हैसिया फेक कर मारा हसिया जो पीठ के पास गर्दन में लगा मौके पर मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुची घटनास्थल का निरीक्षण किया पति पत्नी को दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया बॉडी का पुलिस ने पी एम कराया पुलिस द्वारा जांच की जारही ।।
वाईट।। अविनास सिंह राठौर थाना प्रभारी कैलारस।।
वाईट।। अविनास सिंह राठौर थाना प्रभारी कैलारस।।