इंदौर शहर में लॉकडाउन के दरमियान लोग अधिकतर इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं अधिकतर बच्चों की स्टडी ऑनलाइन हो गई है बच्चे कमरे में क्या पढ़ाई कर रहे हैं इस पर माता-पिता ओं का ध्यान नहीं रहता और अपने अकेलेपन का फायदा उठाकर वह पॉर्न साइट्स की ओर रुख करते हैं लेकिन चूंकि यह साइट अनसेफ होती हैं और हैकर्स उस पर अपनी नजर जमाए हुए होते हैं ऐसे में वे उनका शिकार बन जाते हैं इसमें केवल नाबालिग भी नहीं और उम्रदराज के लोगों को भी सेक्सटॉर्शन के जरिए अपना निशाना बनाया जा रहा है ।
वीओ –
हम आप को समझाते हैं कि दरअसल सेक्सटॉर्शन का क्या मतलब है और कैसे लोगों को इसका शिकार बनाया जा रहा है दरअसल जब भी आप कोई भी अश्लील साइट्स या पॉर्न साइट्स को ओपन करते हैं तो इन्हीं साइट्स में हैकर्स की लिंक पर छुपी होती है साथ ही बीच-बीच में इन्हीं साइड से रिलेटेड कुछ अन्य साइड भी आपको उन्हें देखनेे के एक लिंक के माध्यम से सूचित करती रहती हैं आप जैसे ही इन लिंक को ओपन करते हैं आपकी सारे निजी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है फिर भी आपके फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स में आपके घर के फीमेल्स के फोटोस को टाइम पर कर अश्लील वीडियो के साथ टेंपर कर उन वीडियो को आप को आपको सोशल मीडिया के मैसेंजर के माध्यम से एक लिंके भेजते हैं जैसे ही आप उस लिंक ओपन करते हैं । तो आपको आपके परिवार की फीमेल्स के फोटो के साथ टेंपरिंग कर एक अश्लील वीडियो भेजता है । और फिर इसके बाद हैकर्स आपको ब्लैकमेल करना शुरू करते है । और फिर आपसे पैसों की डिमांड करते हैं और यदि आप उन्हे रुपए नही भेजते तो फिर वह इन वीडियोस को अश्लील साइट पर अपलोड कर देते हैं ऐसे में बेज्जती के डर से लोग इन्हें ई वॉलेट के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर रहे हैं।