इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के चलते लड़की के परिजनों ने की युवक की हत्या वही लड़के ने दो दिन पूर्व लड़की को ले जाकर की थी शादी जिसके बाद लड़की के परिजनो ने युवक अजय को घर से खेत मे बुलाकर लाठी से पीटपीट कर किया अधमरा कर किया था घायल वही युवक अजय देवडा उम्र 2३ वर्ष की इलाज के दौरान हुई मौत ।वही पुलिस ने पुरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुरू की जांच
वीओ – घटना इन्दौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर की हे जहां मलखान की लड़की को मृतक अजय दो दिन पहले भगा कर ले गया था और फिर कल शाम को लौट भी आई थी। मलखान को यह शक था कि उसकी लड़की अजय के साथ गई थी। इसी विवाद में उसने अपनी पत्नी सुंदर बाई व लाखन के साथ मिलकर अजय को उसके घर से बुलाकर उसकी डंडे लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया था अजय को परिजनों ने उपचार के लिए घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टर ने घायल अजय को मृत घोषित कर दिया । वही गांधीनगर पुलिस ने पुरे मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीनों लोगो को मलखान, उसकी पत्नी सुंदर बाई व लाखन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
बाईट – गोपाल देवड़ा,मृतक का भाई
बाइट – अनिल यादव , थाना प्रभारी