इंदौर में महिला थाने में कल एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ दहेज पडताड़ना का मामला दर्ज कराया महिला ने बताया कि हाल ही में उनकी शादी हुई थी मिली जानकारी के अनुसार। इंदौर के कुलकर्णी भट्टा निवासी फरियादी शीला ओम हरिया की शिकायत पर उसके पति अनिरुद्ध प्रताप सिंह के खिलाफ दहेज ओर हत्या का केस दर्ज किया गया शीला ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल के समय पति ने मारपीट घर से निकाल दिया था साथ ही चार लाख रूपये के लिए मानसिक और शारिरिक रूप से लगातार प्रताड़ना दे रहा था जब पानी सर के ऊपर से गुजर तो पुलिस की शरण ली । वहीं पलासिया स्थित महिला थाने मैं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट रश्मी पाटीदार जांच अधिकारी