इन्दौर के द्वारकापुरी थाने क्षेत्र में हुआ जमकर विवाद बताया जा रहा है कि एक परिवार में दुकान व मकान को लेकर विवाद चल रहा था मगर द्वारकापुरी थाने क्षेत्र में जब परिवार का विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई
वीओ – दरसअल पूरी घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अंकल गली की है जहाँ अंकल गली में रहने वाला एक परिवार में आपसी विवाद हो गया था बताया जा रहा है कि पति पत्नी व बेटे में कई दिनों से दुकान को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर आज द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की अंकल गली में पत्नी पति व बेटे में जमकर मारपीट हुई आप देख सकते है वायरल वीडियो में किस तरह से आपस मे दस से ज्यादा लोग मारपीट कर रहे है वही द्वारकापुरी पुलिस ने आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
बाइट – डी एस नागर , थाना प्रभारी