राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के बाद इंदौर से उज्जैन महाकाल सवारी में शामिल हुए उसके बाद इंदौर आ कर बीजेपी कार्यालय आयोजित साँवेर विधानसभा की बैठक में शामिल हुए।बैठक के पहले उन्होंने भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। वही इस दौरान उनका स्वागत कर रहे बीजेपी विधायकों से उन्होंने गर्मजोशी से मुलाकात की हालांकि इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर को वो मुंह ढंकने की सलाह भी देते आये। इस
दौरान सभी बीजेपी विधायक, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद थे। बाल-बाल बचे सिंधिया
वीओ- इधर, ताई से मिलने के बाद वो भोजन के लिए सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नंदानगर स्थित घर पहुंचे। हालांकि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय बंगाल में मौजूद है। लिहाजा,विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय सहित उनके पूरे परिवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर उनका स्वागत किया। जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयवर्गीय के घर मे प्रवेश कर रहे थे उसी दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ भी अंदर पहुंचने की जुगत में धक्का मुक्की करने लगी और सिंधिया बस गेट से कुछ आगे ही निकले थे कि गेट का कांच टूटकर बिखर गया
गनीमत ये रही कि सिंधिया गेट पार के चुके थे नही उनको चोंट भी पहुंच सकती थी। इसके बाद सिंधिया ने विधायक आकाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला से
बातचीत की और फिर सभी ने भोजन भी एक साथ किया।