ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान 15 महीनों की कांग्रेस सरकार में जो भ्रष्टाचार ओर वादाखिलाफी देखी ऐसी स्थिति राजनीतिक जीवन में मेने कभी नही देखा हमारे साथियों ने ऐतिहासिक निर्णय लिया कि अत्याचारी ओर दोगली सरकार के खिलाफ साथियों ने इस्तीफा दिया ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सदयता ली, नरेंद्र मोदी अमित शाह और जे पी नड्डा त्रिमूर्ति के नेतृत्व में भारत का विकास सुनिश्चित है और देश की अखंडता ओर एकता उनके हाथों में सुरक्षित है पूर्व की कमलनाथ सरकार में बार बार जनता की आवाज उठाई गयी लेकिन सुनी नही गयी आने वाले उपचुनाव में उन्हें जनता सबक सिखाएगी कांग्रेस छटपटा रही है उनकी कुर्सी जाने की वजह से, वे चाहते है कि कैसे भी हो कुर्सी उन्हें मिल जाये सिंधिया ने कहा – सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही हम केवल जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहते है सिंधिया ने कहा कि में जनसेवक था, हु ओर रहूंगा कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे निजी हमलों पर कहा कांग्रेस से कोई अपेक्षा नही है मेरी दादी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, पिताजी ने सत्य का झंडा उठाया उसी के अनुरूप मेने सत्य का झंडा उठाया में कांग्रेस के नेताओ का नही बल्कि केवल जनता के प्रश्नों का जवाब दूंगा सचिन पायलट पर कहा – सचिन मेरे मित्र हैं जो पीड़ा उन्होंने उठाई है उससे सब वाकिफ है कांग्रेस पार्टी घर को इतने देर बाद बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी में काबिलियत पर प्रश्न चलाया जाता है यह बहुत दुख की बात है ओर मेरे सहभागी के साथ भी यही हुआ है