इंदौर आईजी विवेक शर्मा द्वारा इंदौर शहर के बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में पूवी क्षेत्र में भी गुंडों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी पूर्व विजय खत्री के अनुसार जुलाई माह में 37 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 17 दुरदांत किस्त के गुंडों पर एनएसए के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा। इसके अलावा 560 आदतन अपराधियों को 110 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में बाॅड ओवर कराया। 35 हिस्ट्री शिटर गुंडों की फाइल खोली गई है, जिसमे नए गुंडों को भी शामिल किया गया है।
बाईटः- विजय खत्री एसपी पूर्व
वीओः- एसपी पूर्व विजय खत्री के अनुसार आदतन अपराधियों व हिस्ट्री शिटर बदमाशों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी