- फिंगर वाइजर वाइपर को उंगली में पहनकर हेलमेट के ग्लास से पानी हटाते हैं
- स्टीलबर्ड का SBA-1 HF हेलमेट पूरी तरह वाटरप्रूफ है, इसमें स्पीकर भी लगा है
बारिश के मौसम में टू-व्हीलर को ड्राइव करना उस वक्त मुश्किल हो जाता है, जब हेमलेट पर पानी आने लगता है। ऐसे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे सड़क भी दिखाई नहीं देती। आपकी इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए मार्केट में कई तरह की डिवाइस आने लगी हैं। इनमें से कई हेलमेट वाटप्रूफ भी हैं, तो कुछ में वाइपर लगे होते हैं।