इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर प्रेस क्लब में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान का शुभारंभ किया गया। इंदौर नगर निगम द्वारा प्रायोजित अभियान के तहत इंदौर प्रेस क्लब में मास्क बैंक स्थापित किया गया। इस बैंक के जरिये जरूरत मंद लोगो को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। निगम प्रशासन ने अपने अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मास्क बैंक स्थापित किये गए है। प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना संक्रमण काल में मीडिया के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से जंग में मीडिया की भूमि का अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा विषम मौके पर जिस बहादुरी और ज्यादा जी के साथ मीडिया कर्मियों ने साथ दिया वह अनुकरणीय है। सभी के सहयोग से संक्रमण का एक बड़ा और भयावह दौर निकल चुका है आज भले कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा नजर आ रहे हैं मगर ठीक होने वालों की भी तादाद बढ़ गई है। होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए लोग संक्रमण से मुक्त हो रहे है। संक्रमण से जारी जंग में इंदौर प्रेस क्लब के सहयोग की श्री सिंह ने मुक्त कंठ से सराहना की।
प्रेस क्लब ने भी दिया सहयोग
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान में इंदौर प्रेस क्लब ने अपनी और से 2 हजार मास्क और 1 हजार मीटर कपड़ा प्रदान किया। क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने कहा आपदा के मौके हम एकजुट होकर ही जंग जीत पाएंगे। कोरोना से जारी जंग में मास्क ही एकमात्र कारगर हथियार है और इसके लिए प्रेस क्लब हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
इस मौके पर डिजीआना समूह के चेयरमैन श्री सुखदेव सिंह घुम्मन, 6 पीएम के प्रधान संपादक श्री संजय लुणावत तथा समाजसेवी श्री धर्मेंद्र जैन ने भी 1 हजार मास्क का सहयोग प्रदान किया।
मास्क नही तो जुर्माना
समारोह में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा मास्क लगाने की अनिवार्यता वक्त की जरूरत है। अधिकांश नागरिक इसके महत्व को समझ रहे है। कुछ लोग लापरवाही बरत रहे है उन पर सख्ती जरूरी है। उन्होंने नगर निगम अफसरों को निर्देश दिए कि मास्क नही लगाने वाले लोगो पर सो रुपए का जुर्माना किया जाए।
समारोह में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री रजनीश कसेरा,इंदौर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीपक कर्दम, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी महासचिव श्री हेमंत शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की अधिकारी रश्मि चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री संजय त्रिपाठी, सचिव श्री अभिषेक मिश्रा, प्रेस क्लब वर्किंग कमेटी मेम्बर श्री विपिन नीमा, श्री अभय तिवारी, श्री राहुल वाविकर, श्री प्रवीण बरनाले, सुश्री प्रियंका पांडे, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, श्री शैलेश पाठक, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री लोकेंद्र थनवार, श्री अमित जलधारी, श्री सुधाकर सिंह, श्री राजेन्द्र कोपरगांवकर, श्री संतोष शितोले, श्री जितेंद्र जाखेटिया, श्री आशु पटेल, श्री प्रवीण सावंत, श्री उमेश शर्मा मामा, श्री प्रकाश तिवारी, श्री अशोक समन सहित अनेक पत्रकार और गणमान्य जन मौजूद थे।
प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण
इंदौर प्रेस क्लब में समारोह पूर्वक ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने झंडावंदन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रेस क्लब सदस्य और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।