थाना राजेंद्र नगर के जवाहर नगर में जुआ खेल रहे 8 लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही की जिनसे से ₹47000 हज़ार रुपये व ताश की गड्डी बरामद हुई
इंदौर राजेन्द्र नगर थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जवाहर नगर में कुछ लोग एक मकान में जुआ खेल रहे है इस पर टीम गठित कर उक्त बताये गए स्थान पर दबिज दी गई तो वहाँ तास की पत्ति से जुआ खेल रहे 8 लोगो को गिरफ्तार किया जिनसे तास की पत्ति व 47000 हज़ार रुपए जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जिसमे जुआरियो साथ साथ मकान मालिक को भी आरोपि बनाया गया
बाइट : सुनील शर्मा ( टी आई राजेन्द्र नगर )