विधानसभा 1 में मरीमाता चौराहा पर विधायक श्री संजय शुक्ला द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु एक मास्क, अनेक जिंदगी अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदो को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री दीपू यादव, श्री सर्वेश तिवारी, अपर आयुक्त श्री श्रंगार श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेंद्र गैरोंठिया, संस्था प्रवेश (परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी) की सुश्री रुपाली जैन व अन्य उपस्थित थें।
वीओ
विदित हो कि मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे एक मास्क, अनेक जिंदगी अभियान के तहत निगम द्वारा प्रत्येक विधानसभा वार मास्क बैंक का निर्धारण किया गया है, मास्क बैंक में सक्षम व्यक्ति या संस्था मास्क डोनेट कर सकती है तथा यहां से जरूरतमंद मास्क प्राप्त भी कर सकते हैं !
उक्त अभियान के अंतर्गत आज विधायक श्री संजय शुक्ला द्वारा प्रातः 12 बजे मरी माता चौराहा पर एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत जरूरतमंदो को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया, साथ ही नागरिको को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क लगाना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गई है।
इस अवसर पर संस्था प्रवेश की महिला मण्डल द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाना, सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, बिना कारण घर से बाहर नही जाना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, साबून से हाथ धोना का संदेश भी नागरिकों को दिया गया
बाइक ,संजय शुक्ला विधायक