- कोरोना की वजह से विधानसभा सत्र के पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग दिखी, 45 अतिरिक्त सीटें लगाई गईं
- पायलट को निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के बगल में बैठाया गया
- पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- मेरी सीट में बदलाव किया, पहले जब मैं आगे बैठता था, सुरक्षित और सरकार का हिस्सा था
राजस्थान विधानसभा में सचिन पायलट के बैठने को लेकर चर्चा हो रही है। इसकी वजह है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन उन्हें 127 नंबर की सीट अलॉट की गई। इस पर उन्होंने कहा, ‘आपने (विधानसभा अध्यक्ष) मेरी सीट में बदलाव किया। पहले जब मैं आगे बैठता था, सुरक्षित और सरकार का हिस्सा था। मैंने सोचा मेरी सीट यहां क्यों रखी है। मैंने देखा कि यह सरहद है। सरहद पर उसे भेजा जाता है, जो सबसे मजबूत होता है।’
उन्होंने कहा, ‘समय के साथ सभी बातों का खुलासा होगा। जो कुछ कहना था सुनना था, हमें जिस डॉक्टर के पास अपने मर्ज को बताना था बता दिया। सदन में आज आए हैं तो कहने-सुनने की बातों को छोड़ना होगा। इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो कवच और ढाल बनकर रहूंगा।’ पहले सचिन जब डिप्टी सीएम थे, तब वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहली पंक्ति में बैठते थे।
सचिन को निर्दलीय विधायक के बगल में सीट मिली
सचिन पायलट को निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के बगल में 127 नंबर की सीट मिली है। सचिन पायलट के साथ ही पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा के भी बैठने की जगह में बदलाव किया गया है। विश्वेंद्र सिंह 14वीं नंबर की सीट पर बैठेंगे। वहीं, रमेश मीणा भी पांचवीं पंक्ति की 54वीं नंबर सीटकी पर बैठेंगे।
45 से ज्यादा अतिरिक्त सीटें लगाई गईं
कोरोना की वजह से भी विधायक को दूर-दूर बैठाया गया। विधानसभा के सदन में 45 से ज्यादा अतिरिक्त सीटें लगाई गईं। सोफा और कुर्सियों को लोहे की चैन से बांधकर रखा गया है। सत्र के पहले विधानसभा सचिवालय को भी हंगामे की आशंका थी। इसी के मद्देनजर लोहे की चेन से फर्नीचर बांधा गया।