इंदौर शिप्रा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की पल्सर वाहन पर पुलिस लिखवा कर घूम रहे दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है पुलिस को शक हुआ कि पिन नंबर की पुलिस लिखा वाहन घूमने वाले दोनों ही युवक संदिग्ध हैं और हुलिए से पुलिसवाले नहीं लगते शक होने पर जब दोनों युवकों को थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त वाहन देवास क्राइम ब्रांच ने से चोरी करना बताया है पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपना नाम अमित चौहान और सूरज चौहान बताया है जो क्राइम ब्रांच के 2 पुलिस कर्मियों के लिए मुखबिर का काम करते थे फिलहाल कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस की सांठगांठ से ही यह चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगाने का काम करते थे इस पूरे मामले पर संबंधित थाना कोतवाली पर शिप्रा पुलिस ने संपर्क कर दोनों ही आरोपियों और उक्त वाहन को उनके सुपुर्द कर दिया है जहां जप्त पल्सर वाहन की पूर्व में ही चोरी की रिपोर्ट लिखी जा चुकी है शिप्रा पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब देवास क्राइम ब्रांच मैं पदस्थ दोनों पुलिसकर्मियों से के साथ गांठ की जांच की जा रही है
बाइट- आर के सिंह थाना प्रभारी शिप्रा इंदौर