मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर के पाश कालोनी में 60 वर्ष बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या जन्माष्टमी के पर्व पर पुलिस द्वारा शहर में मुस्तैदी के दावों की खुली पोल हत्या के बाद आरोपी मौके से हुए फरार घटना के वक्त बदमाशों ने एक युवती को भी बनाया बंधक
वीओ-
दरअसल सनसनीखेज घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट मनोरमा गंज स्थित हॉस्टल संचालक अजय शाह के घर में किराए का रूम लेने के बहाने आए बदमाशों ने बेरहमी से घर में धारदार हथियारों से सर में वार कर मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है कि सब परिवार के घर के सामने ही फ्रूट का ठेला लगाने वाला भय्यू नामक युवक दो अन्य साथियों को लेकर अजय शाह के घर पहुंचा वहां किराए से कमरा देने की बात पर अजय सा से कहा गया ऊपर वाला कमरा अजय शाह को किराए से देना था जब अजय सा ऊपर का कमरा दिखाने के लिए पहुंचे तो तीन बदमाशों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी काफी देर तक जब अजय शाह नीचे नहीं आए तो उनकी पत्नी द्वारा उनके वहां काम करने वाली लड़की शीतल को ऊपर भेजा बदमाशों ने शीतल को बंधक बनाकर ऊपर एक कमरे में बंद कर दिया काफी देर बाद जब उनकी पत्नी इंतजार करने के बाद भी जब उनके पति नीचे नहीं आए तो भाइयों नामक युवक नीचे आकर उनकी पत्नी से कहने लगा कि वह किसी काम से बाहर गए हुए हैं शक होने पर काफी देर बाद जब उन्होंने परिजनों को फोन लगाया तो घबराकर बदमाश मौके से फरार हो गए घटना के बाद जब परिजनों ने काफी देर तक तलाश के बाद ऊपर बने कमरे में जाकर देखा तो शीतल बेहोश पड़ी थी और अजय शाह का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है संभवत यह भी बताया जा रहा है कि शाह दंपत्ति परिवार के पास एक पालदा स्थित 30000 स्क्वायर फीट का प्लाट है जिसको लेकर के भय्यू की निगाहें उस पर टिकी हुई थी और आए दिन उसे बेचने के लिए वह दबाव भी बना रहा था पुलिस इन्वेस्टिगेशन में भय्यू उर्फ विवेक उसका एक साथी नीलेश व एक अन्य युवक का नाम घटना में सामने आ रहा है जिसको लेकर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है घटना के बाद से ही आरोपी मैं अपने फोन बंद कर लिए हैं
बाईट- अंजली शाह म्रतक की पत्नी
बाईट- शीतल फरियादी
वीओ- बता जा रहा है कि शाह दंपत्ति एक आश्रम से भी जुड़े हुए थे जो काफी दिनों से आश्रम की सेवादारी कर रहे थे दरअसल अजय शाह गुजरात में आश्रम में रहते थे और लॉक डाउन के बाद से ही वह इंदौर रह रहे थे उनके काम करने वाली युवती शीतल पिछले सालों से उनके वहां पर नौकरी करती थी बदमाशों ने युवती का भी गला दबाकर उसे बंधक बनाया और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए
बाईट- हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर
फिलहाल पुलिस हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं घटना मैहर बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है घटना में आरोपियों के नाम और फोटो भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसको लेकर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की जा रही है लेकिन इतनी शक्ति के बावजूद भी देखो बदमाश वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं जिस पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं