छतरीपुरा पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ा है जो कोरोना के दौरान डॉक्टरों की टीम पर हमला करने के मामले में मुलजिम था आरोपी 4 महीने से फरार था कल उसकी सूचना पुलिस को मिली तब घेराबंदी कर पकड़ा गया
वीओ
छतरीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख पिता समीर शेख निवासी टाट पट्टी बाखल है दरअसल 1 अप्रैल को राजपूती बाकल में कोरोना सदिगधो की जांच के लिए सरकारी टीम पहुंची थी टीम पर अदरक और हमला हो गया था इसी मामले में पुलिस ने 1 दर्जन से ज्यादा आरोपियों को सभी गिरफ्तार कर लिया था वही आदतन चारों बदमाशों पर रासुका रासुका की कार्यवाही भी की थी शाहरुख तभी से फरार चल रहा था उसकी तलाश में पुलिस ने कई बार दबिश भी दी लेकिन वह तो नहीं मिला हाल ही में छतरीपुरा का प्रभाव टीआई पवन सिंघल ने संभाला है उन्होंने सबसे पहले फरार बदमाशों की धरपकड़ की मुहिम छेड़ी वही कल शाहरुख के बारे में सूचना मिली तो उप निरीक्षक एस एस राजपूत सहायक उप निरीक्षक बघेल प्रधान आरक्षक सुभाष और आरक्षक मनोहर ने उसे गिरा बंदी कर पकड़ा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है जहां उसे जेल भेज दिया गया पुलिसकर्मी मनोहर चौहान और सुभाष ने काट पट्टी बाकल मामले में पहले भी तेरा आरोपी पकड़े थे उसके बाद कल आरोपी शाहरुख को पकड़ा फिलहाल इस मामले में चार और आरोपी की तलाश जारी है
बाईट छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल