मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के महावीर पुरा में को ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की यह फ़ायरिंग उस समय की गई जब गाँव में कुछ लोग बैठकर चर्चा कर रहे थे अगर ये लोग जमीन पर नहीं लेटते तो कुछ भी हो सकता था घटना देर रात साढे दस बजे की है, बागचीनी थाने को सूचना कर दी फ़िर भी पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुँची
पुलिस ने अभी तक कोई एफ़आई आर दर्ज नहीं की है , बताया जा रहा है कि गॉव में एक व्यक्ति की कुछ दिन पहले हत्या हुई थी जिस में कई लोगो पर मामला दर्ज किया गया जिसको लेकर गांव में तनाब जैसी स्तिथि थी सुरक्षा के तौर पर घर में गार्ड लगा है रात साढे दस बजे कुछ लोगों ने अंधेरे का लाभ उठाकर फ़ायरिंग की पहले दो फ़ायर किए, फ़िर कुछ देर रूककर पांच फ़ायर और किए
पुलिस को सुबह सात खाली खोखे 315 बोर के मौके पर पड़े मिले हैं फ़रियादी में भय डरा हुआ है कुछ दिन पहले मुरैना कलेक्टर महोदया प्रियंकादास को लिखित में आवेदन देखर अपने परिवार की सुरछा के लिए शस्त्र लाइसेंस की मांग की है अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन आगे क्या कार्यवाही करता है
वाइट – सोवरन सिन्ह asi, saf पुलिस गार्ड