इंदौर गांधी नगर पुलिस को मुखबिर द्वरा सूचना मिलने पर टीम गठित कर गोमट गिरी पर बताये गए इस्थान पर टीम पहुची तो पुलिस को देख दोनो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगे इस पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा जब इनकी तलाशी ली गई तो एक सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब ले जा रहे थे जब उनसे नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम आनंद पिता सुखदेव 26 वर्ष जबरन कॉलोनी धर्मशाला के पीछे रहना बताया दूसरे आरोपी ने अपना नाम जय गारेकड़ पिता अजय गारेकड़ राम बाग पर रहना बताया जब इनकी बोरी खोल कर देखी गई तो कुल तीन सो क़वाटर देसी शराब लग भाग 54 लीटर बरामद की हुई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
बाइट : संजय सिंह बेस ( थाना प्रभारी गांधी नगर )