आजाद नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी अवैध रूप से शराब बेचने के लिए ले जा रहा है तथा मूसाखेड़ी के समीप खड़ा है, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर तुरंत पुलिस बल भेजा गया जिसे देख उक्त आरोपी दीवार की आड़ से भागने का प्रयास करने लगा जिसे आजाद नगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं उस व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम वासु पिता नाथूलाल गिरेवाल उम्र 34 साल नि, 84 भील कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर का होना बताया जिसके पास 2 प्लास्टिक के थैले मिले जिनकी तलाशी लेने पर 1 थेले में 205 व दूसरे थेले में 135 क्वाटर अवैध देशी प्लेन शराब मिली जिसे मौके पर जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
बाइट : मनीष डावर ( टी आई आज़ाद नगर )