इंदौर शहर में रविवार रात चाकूबाजी की दो घटनाएं हुई एक में दो बदमाशों ने पर्स लुटने के लिए चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी तो दूसरी घटना में एक लिस्टेड मुंडे ने मामूली विवाद में इंदर सिंह दो भाइयों पर हमला कर दिया
वीओ
वही पहला मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम 71 का है आलीराजपुर में रहने वाला इंदर सिंह उर्फ धनसिंह भिलाला खेती का काम खत्म होने के बाद इंदौर में मजदूरी करने आया था यहां पास ही रहने वाले दो बदमाश धरमा और गंजी ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक मृतक का नाम इंदर सिंह था दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है परिचित रामा ने पुलिस को बताया कि रात 10.30 बजे इंदर खून से लथपथ आया उसने बताया कि पास रहने वाले घरमा और गंजी ने उसका पर्स लूटने के लिए पैर व पसली में चाकू मार दिया खून ज्यादा बहने से उसकी हालत बिगड़ गई थी । एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आरोपियों ने वारदात कबूल ली है इधर लिस्टेड गुंडे ने दो भाइयों को चाकू मारा : दुसरा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है यहां एक लिस्टेड बदमाश कालू ने 14 साल के बच्चे गोलू और उसके भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया । गोलू की हालत गंभीर है आरोपी फरार है