इंदौर आधा घंटे तक रेकी करने के बाद बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े भोपाल में पदस्थ राजस्व विभाग के जॉइंट डायरेक्टर की पत्नी की चेन लूट ले गए । वह शाम को सहेली के साथ वाक कर रही थी , तभी वारदात हुई । लसूड़िया पुलिस के अनुसार घटना स्कीम नंबर 114 के समीप संत नगर में शाम 6.26 बजे हुई । 41 वर्षीय अभिलाषा पति राजकुमरा सोनी ने बताया कि वे रोजाना 6 बजे इवनिंग वॉक पर घर के पास ही गार्डन में जाती है । शाम 6.11 बजे निकली , तभी बदमाश उनके पीछे लगे । करीब साढे 6 बजे झपटा मारकर चेन खींच ली । वह चीखी तो बदमाश धमकाते हुए भाग गए । लोगों ने आसपास के कैमरे खंगाले तो पता चला कि बदमाश आधा घंटे से महिला के घर की रैकी कर रहे थे । पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है ।
बाइट : इंद्रमणि पटेल ( टी आई लसूड़िया )