इंदौर 65 वर्षीय बुजुर्ग पुलिस और रहवासियों के लिए सिरदर्द बन गया है । महिलाओं और बच्चियों को अकेला देखते ही पकड़ लेता है । पिछले दो वर्षों के भीतर वह 15 से ज्यादा छेड़छाड़ की घटनाएं कर चुका है
वीओ
एमआइजी थाना पुलिस उस पर रासुका भी लगा चुकी है रविवार दोपहर उसने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की और फरार हो गया रुस्तम का बगीचा क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय महिला ने रविवार दोपहर पाटनीपुरा निवासी गिरवर बाबा के विरुद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाई महिला ने पुलिस को बताया किवहसांवरिया मंदिर केसमीप स्थित किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी आरोपित दवे पैर आया और पीछे से पकड़ लिया महिला के शोर मचाते ही वह फरार हो गया घटना से कॉलोनी में हंगामा मच गया और रहवासी व महिला के स्वजन थाने पहुंच गए रहवासियों के मुताबिक , गिरवर बाबा आए दिन ऐसी हरकतें करता है वह 15 से ज्यादा बार छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कर चुका है ज्यादातर घटनाएं छोटी बच्चियों के साथ करता है उन्हें टॉफी व चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर हरकतें करता है शिकायत के तत्काल बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित के घर छापा मारा लेकिन वह फरार हो गया
बाईट एसआइ नितिन पटेल के मुताबिक आरोपितकी तलाश कर रहे हैं