रविवार को एक आरोपी और उसकी बीबी ने फरियादी के साथ मारपीट कर धमकाया आरोपी एक महीने पहले ही जेल से छूटा है पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है
इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने ऑपरेशन क्लीनिक के तहत बदमाश मुख्तियार शेख पर धोखाधड़ी अपहरण मारपीट अवैध कब्जे के कई मामले दर्ज किए थे आरोपी ने अग्रवाल नगर निवासी विपिन मोहन अग्रवाल के राधिका कुंज पर कब्जा कर लिया था इस पर फरयादी ने विजय नगर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था
गुरुवार को वह दुकान की सफाई करने पहुंचा तो मुख्तियार के साथी नज्जू चौधरी और उसकी पत्नी दोनो ने विपिन को धमकाया और कहा कि पुराने केस में समझौता कर लो इस पर फरियादी ने विजय नगर थाना पहुच कर शिकायत दर्ज कराई।
बाइट : तहज़ीब काजी (टी आई विजय नगर )