
- देश में रविवार को 1013 लोगों की जान गई, इस बीमारी से अब तक 44 हजार 446 लोगों की मौत हो चुकी है
- रविवार को रिकॉर्ड 54 हजार मरीज ठीक भी हुए, महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार हुआ
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि अस्पताल में किसी अन्य चेकअप के लिए गया था। जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।
उधर, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 22 लाख 17 हजार 645 हो गई है। रविवार को 62 हजार 117 मरीज बढ़े।