इंदौर में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें लाखों रुपए निवेश करवाने के नाम पर कोलकाता निवासी युवक को ठग लिया गया।
वीओ,,
दरअसल फरियादी कोलकाता का रहने वाला है जिसने राजन नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ कुछ युवकों ने धोखाधड़ी पूर्वक कंपनी में रुपए निवेश करवाएं वह डबल देने के वादा कर नहीं दिए वह धमकी देकर ₹500000 और ले लिए फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
वीओ,
दरअसल इंदौर में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वही इंदौर के कुछ युवकों द्वारा कंपनी में निवेश के नाम पर कोलकाता के निवासी फरियादी दीपक कुमार को अपने झांसे में लेकर 2000000 रुपए का निवेश करवाया था वही आरोपी युवकों द्वारा उन्हें फोन लगाकर यह कहा गया कि आपके पैसे डबल हो चुके हैं आप इंदौर आ कर ले सकते हैं जब फरियादी इंदौर अपने रुपए लेने पहुंचा तो उसे इंदौर की एक होटल में रुकवाया व होटल में ही धमकी देकर ₹500000 और नगद ले लिए और वहां से फरार हो गए फिलहाल फरियादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश शुरू कर रही है
बाइट थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर T i