पुलिस चेकिंग पॉइंट पर बाइक चालक ने दो सिपाहियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया । वाइक रोकने पर एक सिपाही को पांच फीट तक घसीटते ले गया घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित फूटी कोठी चौराहे की शनिवार सुबह 11 बजे की है
वीओ
सिपाही राजू सिंह व मस्ते रावत वाहन चेकिंग कर रहे थे । राजू ने बाइक ( एमपी 09 एनटी 3625 ) को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा बाइकका हैंडल पकड़ने पर रावत को टक्कर मारते हुए राजू को घसीट कर ले गया वहां मौजूद सिपाही दीपक , रोहन , अजय ने बाइक चालक आशीष पुत्र कन्हैयालाल निवासी जूनी इंदौर को पकड़ लिया पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है ।