इंदौर थाना राजेन्द्र नगर में महिला द्वरा शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी को श्यामलाल बहला फुसला कर भगा ले गया है जब पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर छान बिन शुरू की तो पता चला लड़की मंदसौर में है इस पर पुलिस टीम मंदसौर पहुची लड़की को वहाँ से बरामद कर इंदौर थाने लाकर पूछ ताछ की जब लड़की का कहना था कि पहले मेरी मम्मी ने इसी लड़के के साथ मेरी शादी की बात चलाई थी तब नाबालिग होने की वजह से मेरी मम्मी ने शादी का मना कर दिया था फिर लड़के ने उसे फोन पे बात कर शादी का झांसा देकर भगा ले गया पुलिस ने आरोपी को भी मंदसौर से गिरफ्तर कर थाने लाकर कार्यवाही की
बाइट : सरिता सिंह ( एस आई द्वारका पूरी )