इंदौर राजेन्द्र नगर थाना के अंतर्गत आने वाले महादेव नगर में अवैध शराब बेचते महिला को किया गिरफ्तार वीओ वही मुखबिर के बताय स्थान पर थाना राजेन्द्र नगर महिला फोर्स द्वरा दबिश दी गई तो वहाँ लक्ष्मी नाम की महिला से 6 पेटी अवेध शराब की जप्त की जब उस महिला को थाने लाकर पूछ ताछ की तो उसने बताया वो मुंगी बाई के लिए 300 सो रुपए रोज पर काम करती है अभी मुंगी बाई की तलाश जारी है पुलिस का कहना है जैसे ही मुंगी बाई की गिरफ्तारी होगी उसे भी आरोपी बनाया जायेगा बाईट अमर सिंह बिलावर S i थाना राजेन्द्र नगर जांच अधिकारी