इंदौर में नकबजनी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है कुछ ऐसा ही मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के श्री नगर एक्टेंशन में रहने वाले कपड़ा व्यपारी के सुने मकान को चोरों से निशाना बनाया जहाँ घर में रखे लाखो रुपये औऱ सोने चाँदी के आभूषण पर हाथ साफ कर शातिर चोर फरार हो गए है
वीओ-
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के श्री नगर एक्टेशंन में रहने वाले कपड़ा व्यपारी संदीप सोलंकी के घर पर शातिर चोरों ने घर का ताला तोड़ कर घर में दाखिल हुए औऱ घर मे रखे अलमारी से एक लाख अस्सी हजार रुपए नगदी और लाखों रुपये मूल्य के सोने चाँदी के आभूषण लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए घटना के वक्त कपड़ा व्यपारी अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे घर आकर देखा तो द्ववाज़े के ताले टूटे हुए थे औऱ घर का सामान बिखरा हुआ था जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी गई फ़िलहाल पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है