आजाद नगर पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ गवाह को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है दरअसल 4 साल पहले हुई चाकूबाजी के मामले में फरियादी गवाह है कुछ समय पहले उसने न्यायालय में गवाही भी दी थी उसी मामले में राजीनामे के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे वीओ वही आजाद नगर पुलिस के अनुसार फरियादी रिजवान पिता बाबू खान की शिकायत पर कल आरोपी सईद सदर , सेजू बंटी उर्फ आमिर और गोलू सभी निवासी कोहिनूर कॉलोनी के खिलाफ गवाह को धमकाने के मामले में केस रजिस्टर्ड किया गया है दरअसल 4 साल पहले इलाके में एक चाकूबाजी की वारदात हुई थी जिसमें सईद सदर आरोपी था रिज वान उस मामले में गवाह था रिजवान ने न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ गवाही दी थी इसी बात से आरोपी नाराज थे कल वाटर पंप मैदान के पास रिजवान नजर आया तो आरोपियों ने उससे कहा कि कोर्ट में गवाही बदल दे नहीं तो गोली मार देंगे बाईट मनीष डागर थाना आजाद नगर थाना प्रभारी