लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहै है किया पुलिस का खोफ चोरो में खत्म हो गया है लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्षमी नगर में चोरो ने सुना मकान देख कर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ वहाँ रखा सामान व नगदी ले उड़े । वीओ फरियादी अपनी बेहेन से मिलने रतलाम गए हुए थे तब वह घर लौटे तो पूरा समान बिखरा देख उनके होश उड़ गए जब पूरा मकान देखा गया तो काफी समान चोरी हो गया था इस पर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसमे चोरी गया समान 55 इंच की टीसीएल कंपनी की टीवी माइक्रोवेव ओवन एलजी कंपनी का, क्रिस्टल के गणपति जी की मूर्ति चांदी के गिलास 4 चांदी के गिफ्ट आइ टम बेडशीट चेन्ना 2 विकेट नगदी ₹20000 चुराकर ले गए बाइट : इंद्रमणि पटेल टीआई लसूड़िया बाइट आभा कपुर ( फरयादिया )