क्या रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर में अपने रखवाये हुए स्टाफ से रखती थी नज़र,दर असल बिहार पुलिस जांच कर लौट आयी है. अब पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उनके मुताबिक पिछले एक साल में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के एक स्टाफ को करीब 502 बार कॉल किया था. जबकि रिया ने सुशांत को पिछले एक साल में महज 142 बार ही कॉल किया.
सूत्रों की मानें तो जिस स्टाफ को रिया कॉल करती थी, वो उसका ही रखवाया हुआ था. सुशांत के सेक्रेटरी को 148 बार रिया ने कॉल किया था. दरअसल, बिहार पुलिस ने अपनी जांच के दरम्यान सुशांत के साथ ही रिया चक्रवर्ती के मोबाइल नंबर का भी पिछले एक साल का सीडीआर निकाला था.
सूत्रों के अनुसार जब रिया के कॉल डिटेल्स को खंगाला गया तो पता चला कि रिया ने अपनी मां को 890 बार कॉल किया था. जबकि अपने भाई शौविक चक्रवर्ती को 800 बार उसने कॉल किया. पुलिस ने इनसे हुई बातचीत का भी कॉल डिटेल्स निकाला है. सूत्रों की मानें तो इन सबों के अलावा सिद्धार्थ पीठानी के साथ भी रिया चक्रवर्ती ने लंबी बात की है. इसका भी रिकॉर्ड पुलिस के पास है.
वहीं बिहार सरकार ने एक हलफनामे में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेता की तत्कालीन प्रेमिका और अब मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता की संपत्ति हथियाने के लिए उनके करीब आई थी.
बिहार सरकार की ओर से दायर हलफनामे में कहा गया है कि अभिनेत्री ने दिवंगत अभिनेता को पहले अधिक मात्रा में दवाईयां दी और फिर यह बात फैलाई कि वह दिमागी तौर पर बीमार थे. उन्होंने यह तथ्य सुशांत के पिता की शिकायत का हवाला देते हुए पेश किया और सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने मामले की जांच पटना से मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की गई थी.