
AatmaNirbhar Bharat Innovate Challenge.
इस चैलेंज को MyGov के इनोवेट पोर्टल पर होस्ट किया गया है. प्रविष्टियों को जमा करने की समय सीमा पहले 18 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
इस चुनौती को MyGov के इनोवेट पोर्टल पर होस्ट किया गया है. प्रविष्टियों को जमा करने की समय सीमा पहले 18 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार जुलाई को शुरू किए गए ‘आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज’ में देशभर के तकनीकी उद्यमियों और स्टार्टअप्स की बहुत ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी गयी है. अब तक आठ श्रेणियों में 2,353 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं.’
Keeping in view the enthusiastic participation from app developers and innovators the last date for submitting your entries for #AatmaNirbharBharat App Innovation Challenge has been extended to 26th July, 2020.
Click on the link below to participate:https://t.co/a00IFER8oN pic.twitter.com/skBgCUSS8a
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 18, 2020
इनमें निजी व्यक्तियों से 1,496 प्रविष्टियां और संगठनों तथा कंपनियों से लगभग 857 प्रविष्टियां शामिल हैं. व्यक्तियों से प्राप्त होने वालों में, लगभग 788 ऐप उपयोग के लिये तैयार हैं और शेष 708 अभी विकास की प्रक्रिया में हैं. जमा किये गये ऐप में 380 अंडर बिजनेस, 286 हेल्थ एंड वेलनेस, 339 ई-लर्निंग, 414 सोशल नेटवर्किंग, 136 गेम्स, 238 ऑफिस व घर से काम, 75 न्यूज और 96 अंडर एंटरटेनमेंट कैटेगरी के हैं. अन्य श्रेणी के तहत लगभग 389 ऐप हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया कि इनमें से लगभग 100 ऐप के एक लाख से ज़्यादा डाउनलोड हैं.