
ज़ूम ऐप को लेकर एक और खतरा सामने आया है.
द कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने कहा कि हमले की गंभीरता ‘ज्यादा’ है और उपयोगकर्ताओं को सलाह दी कि ऐप और इसकी सिक्योरिटी को अपडेट करें.
द कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने कहा कि हमले की गंभीरता ‘ज्यादा’ है और उपयोगकर्ताओं को सलाह दी कि ऐप और इसकी सुरक्षा को अपडेट करें. वे जूम सपोर्ट सर्विस वेबसाइट पर जाकर इसकी सुरक्षा बढ़ा सकते हैं.
सलाह में बताया गया, ‘विंडोज 7 और उससे पहले के विंडोज एप्लिकेशन पर चलने वाले जूम वीडियो कांफ्रेंस ऐप पर साइबर हमले का खतरा हो सकता है जिससे दूर बैठे हमलावर लक्षित सिस्टम पर मनचाहा कोड डाल सकते हैं.’लोकप्रिय वीडियो कांफ्रेंस प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने एप्लीकेशन का सुरक्षित वर्जन जारी किया था ताकि निजी सूचना की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
भारत में निवेश की तैयारी में Zoom
इसके अलावा जूम अगले पांच सालों में भारत में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है. कंपनी इस निवेश से रोजगार बढ़ाने पर विचार कर रहा है. यानी इस इन्वेटमेंट से देश में कई लोगों को नौकरी के अवसर मिलेंगे. इस बात की जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी. जूम में प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग में प्रेसिडेंट Velchamy Sankarlingam ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कुछ भ्रम नुकसान पहुंचा रहे हैं, जो विशेषकर जूम और चीन के संबंध के बारे में हैं