इंदौर- दिनांक 14 जुलाई 2020- विश्वस्तरीय कोरोना आपदा से निपटने में जहाँ एक ओर प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से डटे हुए हैं, वही समाज के विभिन्न अंग एवं संस्थाएँ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक को पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय रीगल चौराहा इन्दौर मे कोविड़ -19 महामारी मे डियूटी करने वाले यातायात पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियो के लिये स्वयं सेवी संस्था द्वारा सुरक्षा उपकरण प्रदान किये गये । जिसमे भारत पेट्रोलियम द्वारा 105 नग बरसाती रेनकोट , प्रायवेट डिपो के मेनेजर श्री पांडा द्वारा 150 नग बरसाती रेनकोट। डॉ अनिल भण्डारी एवं भरत मोदी द्वारा 200 नग टोपी व फेस माक्स , उज्जयी स्मॉल फायनेंस बैक द्वारा 1000 नग गमछे यातायात पुलिस अधिकारी / कर्मचारियो को प्रदान किये गये । इस मोके पर श्री हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज इन्दौर एवं श्री सूरज वर्मा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर , श्री आर.एस.देवके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात , एवं श्री सतोष कुमार उपाध्याय उपपुलिस अधीक्षक यातायात एवं श्री दिलीप सिंह परिहार थाना प्रभारी यातायात पूर्व इन्दौर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा उक्त सामाजिक संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर, उन्हें धन्यवाद दिया गया।