
चिंगारी ऐप को अब तक 1.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है.
भारत में बना चिंगारी ऐप तेजी से टिकटॉक की जगह ले रहा है और करोड़ों लोग इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं….
चिंगारी ऐप में विडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, विडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है. साथ ही ये ऐप कई भारतीय भाषाओं का ऑप्शन भी यूज़र्स को देता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp Web के नए फीचर से बदल जाएगा चैट का लुक, ऐसे आसानी से करें ON)
जानकारी के लिए बता दें कि टिकटॉक ऐप बैन किए जाने से पहले ही चिंगारी ऐप यूज़र्स के बीच पॉपुलर होने लगा था. भारत और चीन के बीच सीमा पर देखने को मिले तनाव और 20 जवानों के शहीद होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चाइनीज प्रोडक्ट्स और ऐप्स के बायकॉट की मांग तेज हो गई थी और यूज़र्स टिकटॉक की जगह भारतीय ऐप्स डाउनलोड करने लगे थे.चीनी ऐप बैन होने से पहले होने लगा था पॉपुलर
चाइनीज़ ऐप बैन होने से ठीक पहले चिंगारी ऐप को करीब 25 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया था. उस समय चिंगारी के चीफ ऑफ प्रोडक्ट सुमित घोष ने अखबार से बताया था कि उड़ीसा और कर्नाटक के डेवलपर्स भी इस ऐप से जुड़े हुए हैं. घोष ने आगे कहा कि Chingari ऐप गूगल प्ले पर 2018 में जारी किया गया था और इसे भारतीय यूज़र्स की जरूरतों और मांग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था.
First published: July 6, 2020, 9:16 AM IST