
Instagram के नए फीचर में टिकटॉक जैसी वीडियो बनाई जा सकेगी.
टिकटॉक की तरह Instagram के नए फीचर के ज़रिए भी यूज़र 15 सेकेंड का वीडियो क्रिएट कर सकेंगे, जिसे ऑडियो या म्युज़िक ट्रैक से एडिट किया जा सकेगा.
बिज़नेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम की नई टेक्नोलॉजी को टेस्टिंग के लिए भारत के कुछ यूज़र्स को सेलेक्ट किया गया है. हालांकि कंपनी ने फीचर को रोलआउट करने वाले देशों में भारत का जिक्र नहीं किया है.
फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम रील्स का नया वर्जन कई देशों में लाने की योजना बना रहे हैं. रील एक मज़ेदार क्रिएटिव तरीका है, जिससे लोग अपने टैलेंट को पेश करके लोगों का मनोरंजन करेंगे. हम अपने नए वर्जन को ग्लोबल कम्युनिटी में लाने के लिए उत्साहित हैं. अभी लॉन्च की तारीख या देशों के लिए लिस्ट शेयर करने की कोई प्लानिंग नहीं है.’
(ये भी पढ़ें-21 हज़ार से ज़्यादा सस्ता हो गया है Samsung का 3 कैमरे वाला महंगा फोन, खूबसूरत है डिज़ाइन)क्या है Reel?
टिकटॉक की तरह इसपर भी यूज़र 15 सेकेंड का वीडियो क्रिएट कर सकेंगे, जिसे ऑडियो या म्युज़िक ट्रैक से एडिट किया जा सकेगा. इसे इंस्टाग्राम की स्टोरी और डायरेक्ट मैसेज पर भी शेयर किया जा सकेगा.
ये नया फीचर ऐसे समय में आया है जब इस सेगमेंट के रहे पॉपुलर ऐप TikTok को भारत सरकार के आदेश पर बैन कर दिया गया है. भारत सरकार ने Google Play Store और Apple ऐप स्टोर से 59 चीनी ऐप्स से हटा दिया है और भारत में इन्हें बैन कर दिया है.
इसके अलावा चिंगारी नाम की एक ऐप आजकल काफी पॉपुलर हो रही है, जिसे टिकटॉक के जाने के बाद भारतीय ऑप्शन कहा जा रहा है. इस ऐप ने कुछ हफ्तों में 1 करोड़ से ज़्यादा डाउनलोड हासिल किए हैं.
First published: July 4, 2020, 3:07 PM IST