
Chingari App को अब तक 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है.
चिंगारी ऐप शुरुआत में सिर्फ 1 लाख बार डाउनलोड हुई थी, और टिकटॉक बैन होने के बाद ये इसका डाउनलोड 1 करोड़ पहुंच गया.
लोगों द्वारा अचानक इतने बड़े पैमाने पर ऐप की डाउनलोडिंग किए जाने से चिंगारी ऐप का सर्वर मंगलवार को डाउन हो गया था. इसके बाद घोष ने ट्वीट करके लोगों से थोड़ा संयम रखने की अपील की है. शॉर्ट वीडियो मेकिंग सेगमेंट में लीडिंग टिकटॉक जैसे चीनी ऐप के विकल्प के रूप में चिंगारी ऐप को पिछले कुछ दिनों से लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स और लोकप्रियता मिली है. टिकटॉक का भारतीय विकल्प के रूप मे चिंगारी ऐप को छत्तीसगढ़, उड़ीसा और कर्नाटक के डेवलपर्स ने मिल कर बनाया है.
(ये भी पढ़ें- Redmi के 5020mAh बैटरी, 64 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाले धांसू फोन की सेल आज, ये हैं ऑफर्स)
100,000 downloads per hour, guys please be patient! we are working on the servers and getting things up and running asap! pic.twitter.com/h3lGCbe4yl
— Sumit Ghosh (@sumitgh85) June 29, 2020
उन्हें इस ऐप को बनाने के लिए करीब 2 साल का समय लगा. इस ऐप को भारतीय लोगों की जरूरत और रुचि को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ऐसा चिंगारी के चीफ ऑफ प्रोडक्ट सुमित घोष ने इसके पहले बताया था. ये ऐप नवंबर 2018 से गुगल प्ले पर अधिकृत रूप से उपलब्ध था जिसे चीनी सामानों और सेवाओं के विरोध के चलते अब बड़ा फायदा होता दिख रहा है. उस समय ऐप सिर्फ 1 लाख बार डाउनलोड हुई थी, और टिकटॉक बैन होने के बाद ये इसका डाउनलोड 1 करोड़ पहुंच गया.
(ये भी पढ़ें- OnePlus के सबसे सस्ते वाले स्मार्टफोन का नाम हुआ कंफर्म आज से शुरू होगी प्री-बुकिंग)
द प्रिंट से की गई बातचीत में घोष ने बताया चिंगारी को 30 जून को शाम 5 बजे से 9 बजे के बीच हर घंटे 6 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है.
इस चिंगारी ऐप से यूज़र शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ऐप में शानदार फीचर के साथ भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट है. इसके अलावा Chingari ऐप में ट्रेडिंग न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज, मजेदार वीडियो, लव स्टेटस, वीडियों सॉन्ग जैसे कई फीचर्स हैं. चिंगारी पर शेयर किये गये पोस्ट पर लाइक, कमेंट किया जा सकता है और इसे शेयर भी किया जा सकता है. वाट्सऐप पर शेयर करने के लिए अलग विकल्प होता है. किसी यूजर्स को फॉलो करना है तो उसका विकल्प भी इसमें दिया गया है.
First published: July 1, 2020, 2:45 PM IST