PUBG और Zoom ऐप को क्यों बैन नहीं किया गया है.
ट्विटर पर लोगों का सवाल है कि 59 चाइनीज़ ऐप्स बैन होने पर PUBG और Zoom ऐप को क्यों छोड़ दिया गया और इन्हें क्यों बैन नहीं किया गया. तो आइए जानते हैं इसकी वजह…
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्यों नहीं हुआ, सरकार ने PUBG और Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को क्यों बैन नहीं किया गया.
चाइना का नहीं है PUBG गेम
PUBG चीनी नहीं साउथ कोरियाई ऑनलाइन वीडियो गेम है. इसे ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी बैटलग्राउंड ने बनाया है. इस गेम को शुरुआत में Brendan ने बनाया था, जो कि 2000 की जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित था. शुरुआत में चीन की सरकार ने इस गेम को चीन में खेलने से भी मना कर दिया था, लेकिन बाद में एक पॉपुलर वीडियो गेम पब्लिशर टेंसेंट के ज़रिए इसे चीन में पेश किया गया.
Still India being the top country in playing #PubG in the world, what is the use in congratulating when the apps like Pubg and certain other Chinese apps are still in use. I still find the below apps still in playstore, why so? #pubgban #ChineseAppBan @PMOIndia pic.twitter.com/29PttAbf5B
— Dinesh Prabhu (@Dinesh_hd) June 30, 2020
(ये भी पढ़ें- अगर आपके फोन में भी चाइनीज़ ऐप तो जानें कैसे लागू होगा बैन, यहां जानें सबकुछ)
इसके बदले PUBG में चीनी Tencent कंपनी को हिस्सेदारी देनी पड़ी. इसके बाद ही PUBG को चीनी सरकार की तरफ से इजाजत मिली और शायद इसीलिए लोग इसे चीन से कनेक्ट करते हैं.
Guys why should be #pubgban it is south Korean game.If #PUBG banned then #Samsung‘s product also ban.@pnsharmaallen @TheLallantop @Stranger_1233 @SamsungIndia pic.twitter.com/fi0NdWJB8z
— ? ? ? ? ? ? ? ? (@Suryansh_India) June 30, 2020
चीन नहीं अमेरिकन है Zoom वीडियो कॉलिंग ऐप
Zoom ऐप अमेरिकन कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया के सैन होज़े (San Jose) में है. कंपनी की बड़ी वर्कफोर्स चीन में काम करती है, जिस पर पिछले दिनों सर्विलांस और सेंसरशिप को लेकर सवाल खड़े किए गए थे. कंपनी के CEO एरिक युआन ने कुछ दिन पहले इस बात को साफ किया था कि वह चाइनीज़ नहीं अमेरिकन कंपनी हैं और उनका चाइना की सरकार से कोई लिंक नहीं है.
First published: June 30, 2020, 12:42 PM IST