फोन में पहले से चाइनीज़ ऐप डाउनलोड है तो क्या होगा…
अगर आपके मन में भी ये बड़ा सवाल है कि जिन फोन में टिकटॉक (tiktok) जैसी बैन हुई ऐप्स पहले से मौजूद हैं, उनपर ये काम करेगा या नहीं? तो यहां जानें…
ऐप में किसी परेशानी और नया फीचर देने के लिए डेवलपर अपडेट पेश करते हैं, ऐसे में एक्सपर्ट ने ये भी बताया है कि कुछ ऐप के प्ले स्टोर पर होने के बावजूद यूज़र्स ऐप को अपडेट भी नहीं कर पाएंगे, यानी कि ये ऐप्स एक तरह से बेकार ही रहेंगे. इसके अलावा ये भी बताया गया कि इसे भारत में किसी प्रकार का डेवलपर सपोर्ट भी नहीं मिलेगा.
सरकारी अधिकारी भारत सरकार के इस फैसले के बारे में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलीकॉम कंपनियों को बता रहा है. ये संस्थान इन्हें रोकने के लिए बिल्कुल वैसे ही कदम उठाएंगी जैसे किसी वेबसाइट को रोकने के लिए उठाया जाता है. इनके लिंक, डेटा और ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा.पुराने कंटेंट को लेकर भी है चिंता
इसके अलावा एक बड़ा सवाल जो लोगों के मन में आ रहा है, वह इसके पुराने कंटेंट को लेकर है. भारतीयों के बीच पॉपुलर हेलो, टिकटॉक, लाइक जैसी ऐप पर करोड़ों की संख्या में कंटेंट तैयार किए हैं. ऐसे में सवाल है कि बैन के बाद इन कंटेंट का क्या होगा, साथ ही इन प्लेटफार्म्स पर ज़्यादातर भारतीय क्रिएटर हैं, जिनमें से कई लोगों के लिए ये आय का एकमात्र स्रोत है.
First published: June 30, 2020, 1:55 PM IST